pal pal dil ke paas lyrics in hindi | पल पल दिल के पास लिरिक्स in hindi

पल पल दिल के पास  lyrics


पल पल दिल के पास गीत के शीर्षक गीत अरिजीत सिंह और परम्परा ठाकुर ने गीत गाया है। साचेत-परम्परा द्वारा संगीत तैयार किया है, और  सिद्धार्थ-गरिमा ने पल पल दिल के पास गीत लिखे हैं। पल पल दिल के पास गीत का संगीत वीडियो सनी देओल द्वारा निर्देशित किया गया है और, इसमें अभिनीत करण देओल और साहेर बंबा हैं।

pal pal dil ke paas lyrics , पल पल दिल के पास लिरिक्स


  • गायक - अरिजीत सिंह, परम्परा ठाकुर
  • एल्बम - पल पल दिल के पास
  • गीतकार - सिद्धार्थ , गरिमा
  • संगीत - साचेत , परम्परा
  • निर्देशक - सनी देओल
  • कास्ट - करण देओल, साहेर बंबा

पल पल दिल के पास  lyrics


रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस...
खुद पे पहले ना इतना यक़ीन मुझको हो पाया
मुश्क़िल सी घड़ियाँ आसान हुई अब जो तू आया
इक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिख दी तेरे ना' जिन्दड़ी ज़ानिये
बस रहना तेरे नाल वे ज़ूरिए
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हो नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचाँ
बारी खोलां ते चन्न दिख जावे
अखाँ'च बीतन रातन सारियाँ
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही ओढें ते प्यार ही खाणा
विच कोई आवे ते प्यार ही आना
दुनिया दे विच अस्सी दुनिया तों डोर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूं नाम अपना ओ...
तेरी उंगलियों से आसमान पे खींचूँ एक लम्बी लक़ीर
आधा तेरा आधा मेरा इस जहाँ में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आए मैनु
तू दुनिया तों वखरी हो गयी
उठां तैनू तकदा जावाँ
तू ही मेरी नौकरी हो गयी (x2)
दूरियाँ एक पल भी ना गवारा हो
चल घूमे दुनिया फिर संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक साँस



Post a Comment

2 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)