तुझसे नाराज नहीं जिन्दगी गीत फिल्म मासूम से है। तुझसे नाराज नहीं जिन्दगी गीत के लेख गुलजार द्वारा लिखें गए और संगीत आर॰ डी॰ बर्मन द्वारा दिया गया।
फ़िल्म -: मासूम
गायिका -: लता मंगेशकर (female version)
गायक -: अनूप घोषाल (male version)
गीतकार -: गुलज़ार
संगीत -: आर.डी. बर्मन
वर्ष -:1983
गायिका -: लता मंगेशकर (female version)
गायक -: अनूप घोषाल (male version)
गीतकार -: गुलज़ार
संगीत -: आर.डी. बर्मन
वर्ष -:1983
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
मुस्कुराये तो, मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
हो मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होंठो पे क़र्ज़ रखा है
हो तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
ज़िन्दगी तेरे ग़म ने हमें
रिश्ते नए समझाए
ज़िन्दगी तेरे ग़म ने हमें
रिश्ते नए समझाए
मिले जो हमें धूप में मिले
छाँव के ठण्डे साये
हो तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
आज अगर भर आई…
हो तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
0 Comments